PET परीक्षा: रोडवेज ने 160 अतिरिक्त बसों को लगाया, चार नोडल अधिकारी भी नियुक्त
बरेली, अमृत विचार। प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (पीईटी) को लेकर अभ्यर्थियों को आवाजाही में असुविधा न हो, इसके लिए रोडवेज ने 160 अतिरिक्त बसों को लगाया है। साथ ही चार नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं, जो व्यवस्था पर नजर रखेंगे। बरेली, बदायूं और पीलीभीत से 1.27 लाख से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा देने दूसरे जिलों में जाएंगे। ऐसे में रोडवेज बसों में भीड़ बढ़ेगी।
आरएम दीपक चौधरी ने एआरएम रुहेलखंड डिपो अरुण कुमार वाजपेयी, एआरएम बरेली डिपो संजीव कुमार श्रीवास्ताव, एआरएम बदायूं धरणेंद्र कुमार चौबे और एआरएम पीलीभीत डिपो को नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी दी है। परीक्षा को देखते हुए 28 और 29 अक्टूबर को सभी चालक-परिचालकों की छुट्टी रद्द कर दी गई है। आरएम ने बताया कि अभ्यर्थियों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी।
यह भी पढ़ें- बरेली: फिलिस्तीन में मदद भेजेगा उस्तादे जमन ट्रस्ट, राजदूत से मिले नबीरे आला हजरत मौलाना कैफ
