बरेली: फिलिस्तीन में मदद भेजेगा उस्तादे जमन ट्रस्ट, राजदूत से मिले नबीरे आला हजरत मौलाना कैफ

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। हमास और इजराइल के बीच छिड़े युद्ध के बाद फिलिस्तीन के हालात को लेकर दरगाह उस्तादे जमन ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष नबीरे आलाहजरत मौलाना कैफ रजा खां कादरी के नेतृत्व में ट्रस्ट का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को दिल्ली स्थित दूतावास में फलस्तीन के राजदूत अदनान अबू अलहैजा से मिला और युद्ध में जान गंवाने वाले निर्दोष फलस्तीनियों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

घायल और बेघरों के लिए नियमानुसार हर संभव मदद करने का भरोसा दिया। राजदूत ने ट्रस्ट के प्रतिनिधिमंडल का आभार जताया और दरगाह पर फिलस्तीनियों के लिए दुआ करने को कहा। मौलाना कैफ रजा ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सहित समूचे विश्व को संघर्ष विराम के विकल्प तलाशने चाहिए।

जल्द ट्रस्ट युद्ध में घायल हुए लोगों के इलाज के लिए जरूरी सहायता भेजेगा। मदद पहुंचाने के भारत सरकार के फैसले को भी उन्होंने सराहा। प्रतिनिधिमंडल में मोहम्मद फैज रजा खां, मौलाना वासिफ रजा, फरमान अंसारी, मौलाना अबू सालिम, मोहम्मद फारूक रजा आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें- बरेली: डीएम ने किया निरीक्षण, राइफल क्लब में निर्माण कार्य की खराब गुणवत्ता पर ठेकेदार को नोटिस

 

संबंधित समाचार