बरेली: डीएम ने किया निरीक्षण, राइफल क्लब में निर्माण कार्य की खराब गुणवत्ता पर ठेकेदार को नोटिस
फोटो- रायफल क्लब में निरीक्षण के दौरान बिजली के तारों की गुणवत्ता को परखते डीएम रवीन्द्र कुमार, साथ में है नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स व सिटी मजिस्ट्रेट।
बरेली, अमृत विचार। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत बन रहे राइफल शूटिंग क्लब का जिलाधिकारी ने शुक्रवार को निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता खराब मिलने पर ठेकेदार को नोटिस देने के निर्देश दिए।
निर्माणाधीन भवन में 10, 25 और 50 मीटर का इंडोर शूटिंग रेंज पूरी तरह से कवर्ड एरिया में बनाया जा रहा है। इसके अलावा कैफेटेरिया, लाइब्रेरी, म्यूजियम और प्रतियोगिताओं में आने वाले खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था के लिए भी निर्माण किया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स ने जिलाधिकारी को बताया कि शूटिंग क्लब में उपयोग होने वाले उपकरणों की भी व्यवस्था की जाएगी। जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन भवन के कार्य में प्रयोग होने वाली सामग्री की गुणवत्ता को देखा और खराब प्रदर्शित होने पर असंतोष व्यक्त करते हुए संबंधित ठेकेदार को नोटिस देने के निर्देश दिये हैं।
इस मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट रेनू सिंह, अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार, राइफल क्लब के वरिष्ठ कोच/संरक्षक आदेश कुमार दीक्षित, सदस्य केबी त्रिपाठी सहित कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि रहे।
यह भी पढ़ें- बरेली: सुबह कमरे में मिली पति की लाश, पत्नी पर हत्या का आरोप
