बरेली: सुबह कमरे में मिली पति की लाश, पत्नी पर हत्या का आरोप
बरेली, अमृत विचार। रात को सब्जी लाने के बाद खाना खाकर सोए शख्स का शव कमरे में मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने उसकी पत्नी पर हत्या की आशंका से पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बता दें, थाना आंवला के टिकुनी निवासी रामचरन का 45 वर्षीय बेटा दोधसिंह गुरुवार को बाजार से सब्जी आदि लाया था, उसके बाद उसने घर में बैठकर शराब पी और खाना खाकर सोने चला गया। आज सुबह वह कमरे में मृत पाया गया। मृतक के भाई सोमपाल ने आरोप लगाया कि दोधसिंह की पत्नी का गांव के ही बस चालक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह दो बार उसके साथ जा भी चुकी थी। उसकी भाभी ने ही प्रेमप्रसंग के चलते उसके भाई की हत्या की। इसकी जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह भी पढ़ें- बरेली: शहर में 'रहस्यमयी धमाके'! तेज आवाज से फैली सनसनी...नहीं चल सका वजह का पता
