बरेली: शहर में 'रहस्यमयी धमाके'! तेज आवाज से फैली सनसनी...नहीं चल सका वजह का पता
बरेली, अमृत विचार। शहर में आज सुबह कई जगहों पर तेज धमाके की आवाज सुनने से लोग चौक गए। पुलिस मामले की जानकारी जुटाती रही, लेकिन दोपहर तक इसका कोई सुराग नहीं लगा। जबकि यह आवाज किला पुलिस ने भी सुनी थी।
ये भी पढ़ें - बरेली: 'अखिलेश अपने कार्यकाल के 700 दंगे भूले, योगी राज में खराब दिख रही कानून व्यवस्था'
लोगों का कहना है कि सुबह करीब दस बजे धमाके की आवाज एयर फोर्स के पास सुनाई दी और वहां रहने वाले लोगों में हड़कप मच गया। मामले के बारे में पूछने पर इंस्पेक्टर इज्जतनगर अरूण श्रीवास्तव ने बताया कि उन्हे किसी धमाके की जानकारी नहीं है और न ही ऐसी कोई सूचना है। वहीं कुछ समय बाद दूसरा धमाका संजय नगर और तीसरा धमाका रोहिलखंड यूनिवर्सिटी क्षेत्र में सुनाई देने से लोग सकते में आगए।
इंस्पेक्टर हिमांशु निगम ने बताया कि वह इसकी जानकारी जटाने की कोशिश में लगें हैं और अभीतक कोई सुराग नहीं मिला। वहीं किला इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने बताया कि वह सुबह जब थाने पर मौजूद थे तभी तेज धकामा सुनाई दिया।
सोशल मीडिया पर रही चर्चा: शहर में धमाके की आवाज सुनाई... सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं शहर में सीरियल ब्लास्ट की आवाजें चार- पांच जगहों पर सुनाई देने का वाकया पुलिस-प्रशासन सहित आम लोगों के बीच कोतुहल का विषय बन गया है। हलांकि देर शाम तक इस रहस्य से पर्दा नहीं उठ सका।
ये भी पढ़ें - ओडिशा: 14 साल की लड़की 35 किलोमीटर तक ट्रॉली चलाकर अपने घायल पिता को लाई अस्पताल
