BHU के सर सुंदरलाल अस्पताल परिसर के बाल रोग विभाग के पास आक्सीजन प्लांट का फायर पैनल फटा, लगी आग, हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

वाराणसी। बीएचयू स्थित सर सुंदरलाल अस्पताल परिसर के बाल रोग विभाग के पीछे शुक्रवार को आक्सीजन प्लांट का फायर पैनल फट जाने के वजह से आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया। जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

बीएचयू अस्पताल में शुक्रवार की देर शाम अस्पताल परिसर स्थित बाल रोग विभाग के पास लगे फायर पैनल में आग लग गई। जिसकी सूचना वहां आस पास बैठे मरीजों ने दौड़कर सुरक्षाकर्मियों को दी। जिस पर सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत फायर स्टिंगर की मदद से आग पर काबू पा लिया। घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये। घटना की गंभीरता लेते हुए पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंच गई और फायर ब्रिगेड को भी मौके पर बुला लिया गया।

प्लांट को सही कराया जा रहा

चीफ प्राक्टर शिव प्रकाश सिंह ने बताया कि आग को समय रहते प्राक्टोरियल बोर्ड के सुरक्षाकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए काबू पा लिया। उन्होंने बताया कि स्थिति सामान्य हो गई है। प्लांट को सही कराया जा रहा है। मौके पर कोई हताहत नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ में बसपा नेता सतीश मिश्रा के नाती को पीटी टीचर ने बुरी तरीके से पीटा, केस दर्ज!

संबंधित समाचार