Karva Chauth 2023: करवा चौथ पर सजा बाजार, खरीदे जा रहे सोने-चांदी के उपहार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मिट्टी, पीतल, चांदी और सोने के करवा की जोरदार बिक्री, सिल्क और लहरिया साड़ी की धूम

नीरज मिश्र/लखनऊ, अमृत विचार। 1 नवंबर को करवा चौथ का पर्व है। इसे लेकर बाजार तैयार हो गया है। खरीदारों की भीड़ से बाजारों में रौनक है। गरीब-गुरबों वाले मिट्टी के करवा हों या फिर पीतल, फूल और चांदी-सोने के, सभी के खरीदार हैं। सर्राफा, बर्तन, लहंगा-साड़ी का कारोबार चमक रहा है। शहर के सभी प्रमुख बाजारों में भीड़ है। नए जोड़े गिफ्ट के लिए चूड़ी, कड़े, नेकलेस आदि की बुकिंग भी लोगों ने कराई है।

मिट्टी का करवा सबसे सस्ता, डिजाइनर भी मौजूद

20 से लेकर 30 रुपये कीमत के मिट्टी के करवा बाजार में दुकानों मौजूद हैं। मिट्टी का डिजाइनर करवा भी धूम मचा रहा है। आकार के हिसाब से 40 से 50 रुपये के बीच लोग इसकी खरीदारी कर रहे हैं। आमजन अपनी जेब के हिसाब से इन्हें पसंद कर रहे हैं। ऐशबाग, खजुहा, बालागंज, चौक समेत कई घनी बस्ती वाले इलाकों में इनके अधिक खरीदार हैं।

Karwa Chauth 2022: देहरादून में करवा चौथ के व्रत को लेकर बाजार पूरी तरह सजे  सोलह श्रृंगार से - Karwa Chauth 2022 : Market Decorated For Karva Chauth  Vart In Dehradun

पीतल और कांसे के करवे का 35 से 40 लाख का होगा बाजार

कन्हैया लाल प्रागदास के कारोबारी नितेश अग्रवाल बताते हैं कि पीतल और कांसे का करवा खूब बिक रहा है। लखनऊ के प्रमुख बर्तन बाजारों की मानें तो हजारों करवा रोज निकल रहे हैं। मेटल एसोसिएशन एवं लखनऊ व्यापार मंडल के चेयरमैन हरीश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि करवा वाले दिन तक का कारोबारी औसत निकालें तो करीब 4 से 5 टन मेटल के करवे की बाजार में बिक्री होने की संभावना है। ग्राहकों का जो ट्रेंड है वह अच्छा है। तकरीबन 35 से 40 लाख का मेटल करवा बिकना तय माना जा रहा है।

सर्राफा बाजार में धूम, चांदी का करवा खरीदारों को भा रहा

चौक सर्राफा बाजार के आदीश जैन और सिद्धार्थ जैन बताते हैं कि महंगा होने के बावजूद सर्राफा बाजार चमक रहा है। आगे सहालग है। ऐसे में लोग जेवरात की खरीदारी कर रहे हैं। चांदी के करवे की कीमत जहां 5,000 से लेकर 50,000 तक है वहीं सोने का तकरीबन 32 ग्राम का करवा दो लाख रुपये का है। सोने का करवा भी कीमत मांग और वजन के हिसाब से बढ़ती जाएगी।

नए जोड़े भेंट के लिए जड़ाऊ हार और डिजाइनर मंगल सूत्र की करा रहे बुकिंग

सिद्धार्थ के मुताबिक, सोने की चूड़ियां वजन के हिसाब से खरीदी जा रही हैं। नए जोड़े गिफ्ट के लिए रत्न जड़ित जड़ाऊ हार और हीरे वाले नेकलेस पसंद कर रहे हैं।

Karva Chauth 2022: करवाचौथ पर बाजार गुलजार, साड़ियों से लेकर चूड़ियों की  बढ़ी डिमांड - Karva Chauth 2022 Market decoration on karva chauth in  Panipat Increased demand from sarees to bangles

खील, चूरा, गट्टा और बताशों की बिक्री

ऐशबाग, नादान महल रोड, यहियागंज, रकाबगंज, चौक, दुबग्गा, इंदिरानगर, नाका हिंडोला, आलमबाग, अमीनाबाद, गणेशगंज समेत सभी प्रमुख बाजारों में खील, चूरा, गट्टा और बताशे आदि के खरीदार हैं। करवा तक इनमें जबरदस्त भीड़ रहेगी।

करवा चौथ के लिए क्या क्या लिया मैने !! - Karwa Chauth Shopping VLOG 2019  #karwachauth #indianmom - YouTube

बंधेज, सिल्क और लहरिया की डिमांड, लहंगा-साड़ी बाजार में रौनक

लखनऊ व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं साड़ी लहंगा के बडे़ कारोबारी उत्तम कपूर ने बताया बंधेज की साड़ियां लोगों की पसंद हैं। इसकी कीमत 2 हजार से लेकर 20 हजार तक है। वहीं, सिल्क की साड़ियों की कीमत 1,200 से लेकर 45,000 रुपये तक है। बनारसी 2 हजार से लेकर 40,000 तक में बाजार में उपलब्ध है। वहीं लहंगा 5 हजार से शुरू होकर 1 लाख तक की कीमत में बाजार में मौजूद है। लोग सिल्क साड़ियों की मांग अधिक कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:-मां मेरा क्या कसूर! बहराइच में हाइवे के निकट नवजात बच्ची को फेंका, मसीहा बने थानाध्यक्ष

संबंधित समाचार