Kanpur News: सराफा दुकान में टप्पेबाजी, मां-बेटी की पूरी करतूत सीसीटीवी कैमरे में हो गई कैद, पुलिस ने हिरासत में लिया
कानपुर में सराफा दुकान में टप्पेबाजी।
कानपुर में सराफा दुकान में मां-बेटी ने ज्वैलर्स दिखाने के नाम पर टप्पेबाजी कर ली। दोनों की करतूत की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस मां बेटी को लेकर थाने पहुंची।
कानपुर, अमृत विचार। सराफा दुकान में जेवर खरीदने के बहाने गई मां-बेटी ने जेवरात पार कर दिए। तौल में जेवर कम निकलने पर दुकानदार को शक हुआ तो उसने सीसीटीवी कैमरों की जांच की। जिसमें महिला जेवर पार करते हुए कैद हो गई। दुकानदार ने पुलिस को मामले की सूचना दी।
जरौली फेस वन निवासी अमित गुप्ता की कर्रही में श्री दर्शन ज्वैर्ल्स के नाम से दुकान है। अमित ने बताया कि रविवार सुबह घाटमपुर निवासी महिला अपनी बेटी के साथ जेवरात खरीदने आई थी। बिछिया दिखाने के दौरान दोनों ने दो जोड़ी बिछिया पार कर दी और पसंद न आने की बात कह कर जाने लगी। इस दौरान अमित ने बिछिया के डिब्बे की तौल की तो वजन कम निकला।
शक होने पर अमित ने सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो उसमें जेवरात चोरी करते हुए कैद हो गई। अमित ने मां बेटी को रोक कर मामले की जानकारी बर्रा पुलिस को दी।
इस दौरान दुकान में मौजूद महिलाओं ने की जांच की तो उसके पास से दो जोड़ी बिछिया व एक जोड़ी पायल बरामद हुई। पुलिस मां बेटी को लेकर थाने पहुंची। पूछताछ में ने बताया कि उसने इससे पहले आनंदेश्वर ज्वैर्ल्स में घटना को अंजाम दिया था। बर्रा थानाध्यक्ष सूर्यबली पांडेय ने बताया कि महिला पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुकी है।
ये भी पढ़ें- Kanpur Crime: पुरानी रंजिश को लेकर युवक को साबड़ से पीटकर कर दिया मरणासन्न... मौत, इतने आरोपी हुए गिरफ्तार
