बरेली: महिला से 15 दिन पहले जबरन सुसाइड नोट लिखवाने का आरोप, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जलने से मौत की पुष्टि, नहीं मिली तहरीर

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली/ बहेड़ी, अमृत विचार : बहेड़ी क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत हो गई। मायके वालों ने हत्या करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि ससुरालियों ने 15 दिन पहले जबरन सुसाइड नोट लिखवा लिया था कि अगर उसकी मौत होती है तो इसकी जिम्मेदार वह खुद होगी। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जल कर मरने से मौत की पुष्टि हुई है।

बिशारतगंज क्षेत्र की गायत्री देवी (22) की शादी बहेड़ी क्षेत्र के अकराबाद निवासी धर्मेंद्र के साथ हुई थी। उनका सवा दो माह का बेटा है। मायके पक्ष के शंकर लाला ने आरोप लगाया कि 15 दिन पहले ससुरालियों ने जबरन उनकी बेटी गायत्री से एक सुसाइड नोट लिखवा लिया कि अगर उसकी मौत होती है तो वह खुद जिम्मेदार होगी। उन्होंने हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है।

वहीं, मृतका के पति धर्मेंद्र ने बताया कि शनिवार को गांव में हवन था। परिवार के सभी लोग गए थे लेकिन गायत्री नहीं गई थी। वापस आकर देखा तो गायत्री आग से झुलसी हुई थी। उन्होंने चूल्हे से कपड़ों में आग लगने के कारण झुलसने की आशंका जताई।

पहले वह बहेड़ी सीएचसी ले गए। यहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां पर उपचार के दौरान मौत हो गई। बहेड़ी इंस्पेक्टर श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - सोशल मीडिया पर दोस्ती कर छात्रा से किया दुष्कर्म, SSP के आदेश पर FIR, आरोपी हिरासत में

संबंधित समाचार