लखनऊ: पीडीए यात्रा से पूर्व अखिलेश यादव ने की प्रेस वार्ता, कहा- देश विरोधी ताकतों से भारत को बचाना है
लखनऊ। पूर्व सीएम और सपा प्रमुख अखिलेश यादव की थोड़ी देर में ही पीडिए यात्रा शुरू होने वाली है। इस मौके पर सपा प्रमुख ने एक एक प्रेस कांफ्रेंस की। इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि पूरा पीडीए हमारे साथ है। कहा कि हमारे साथ आदिवासी भाई भी हैं अल्पसंख्यक भाई भी हैं।
उन्होंने कहा कि पीडीए यात्रा काफी दिनों से चल रही है जो 22 नवंबर को सैफई इटावा में संपन्न होगी। आज चूंकी ये यात्रा लखनऊ पहुंची है तो मैं इस यात्रा में शामिल हो रहा हूं। उन्होंने इशारों इशारों में बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आप जान सकते हैं कि कौन सा दल इस यात्रा से परेशान हैं। उन्होंने कहा कि इस यात्रा का मकसद देश को बांटने वाली ताकतों से भारत को बचाना मुख्य मकसद है।
यह भी पढ़ें; बाराबंकी: डंपर ने ट्रैक्टर ट्राली को पीछे से मारी टक्कर, तीन की मौत, दो घायल
