बरेली: सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर पुलिसकर्मियों ने खाई ईमानदारी से काम करने की कसम

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

बरेली, अमृत विचार। 31 अक्टूबर को भारत की एकता के सूत्रधार कहे जाने वाले लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती पर आज एसएसपी कार्यालय में एकता दिवस में उनकी जयंती को बहुत ही धूम से मनाया गया।

इस अवसर पर एसएसपी घुले सुशील चंन्द्रभान के साथ साथ सभी पुलिस कर्मी मौजूद रहे। सभी ने कसम खाई की वह कर्तव्यनिष्ठ व ईमानदारी से अपना काम करेंगे। बताते चले महान स्वतंत्रता सेनानी सरदार वल्लभभाई पटेल देश के पहले उप-प्रधानमंत्री और पहले गृहमंत्री रहे। जब भारत आजाद हुआ था तब देश 550 से ज्यादा रियासतों में बंटा था।

उन्हें भारत में मिलाने में सरदार पटेल ने सबसे अहम भूमिका निभाई। यही वजह है कि उन्हें भारतीय एकता के प्रतीक के रूप में जाना जाता है। उनका जन्मदिन देश भर में राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाया जाता है। 

ये भी पढ़ें - बरेली: मूक बधिर पैरा एथलीट रिदिम शर्मा की सफलता ने मचाया शोर, वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप ब्राजील में लेंगी भाग

 

संबंधित समाचार