बरेली: टेली रेडियोलॉजी करने वाली संस्था कृष्णा डायग्नोस्टिक की प्रगति शून्य, नोटिस

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

डीएम ने सीएम डैसबोर्ड रैंकिंग में डी और ई ग्रेड पाने वाले विभागों के अधिकारियों के साथ की बैठक

बरेली, अमृत विचार : सीएम डैसबोर्ड की जारी हुई रैंकिंग में टेली रेडियोलॉजी करने वाली संस्था कृष्णा डायग्नोस्टिक की प्रगति शून्य पाई गई है। इस पर डीएम रविंद्र कुमार ने सख्त नाराजगी जताई है। मामले में सीएमओ को संस्था के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी करने आदेश दिए हैं।

ये भी पढ़ें - बरेली: जयपुर का युवक वेबसाइट से रिश्ता तय होने के बाद हड़पे लाखों रुपये, शादीशुदा युवक बताया कुंवारा

जिलाधिकारी मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में उन विभागों के साथ बैठक कर रहे थे, जिनकी सीएम डैसबोर्ड पर रैंकिंग डी और ई श्रेणी में आई है। डीएम ने इसे चिंताजनक बताते हुए कहा कि ऐसी स्थिति ठीक नहीं है। सभी विभागों के अधिकारियों को इस पर बेहतर तरीके से कार्य करते हुए अच्छी रैंकिंग लाने की जरूरत है।

आईजीआरएस पोर्टल की समीक्षा करते हुए डीएम ने अलग-अलग विभागों की योजनाएं, जिनकी रैंकिंग खराब है, उसमें सुधार के आदेश दिए। डीएसओ को आधार फीडिंग के तहत वास्तविक पात्रों के कार्ड बनाने के आदेश दिए। उन्होंने उपायुक्त उद्योग से पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत ट्रेनिंग के संबंध में जानकारी ली। वाणिज्यकर अधिकारी को निर्देश दिए कि मौजूदा समय में पंजीकृत 25 हजार यूनिटों को बढ़ाया जाए।

खराब रैंकिंग पाने वाले विभागों के साथ हर सप्ताह बैठक के आदेश दिए। सीडीओ जग प्रवेश, एडीएम प्रशासन दिनेश, एडीएम वित्त एवं राजस्व संतोष बहादुर सिंह, सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी धर्मेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - बरेली: अनीस अहमद सपा प्रदेश कार्यकारिणी में विशेष आमंत्रित सदस्य मनोनीत

संबंधित समाचार