काशीपुर: कोर्ट ने उद्यमी व उसके पुत्र के खिलाफ किया एनबीडब्ल्यू वारंट जारी

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

काशीपुर, अमृत विचार। कोर्ट ने उद्यमी व उसके पुत्र के खिलाफ हत्या के प्रयास और रंगदारी मामले में एनबीडब्ल्यू वारंट जारी किया है। जल्द गिरफ्तारी न होने पर पुलिस कुर्की वारंट भी लेगी।
 
बीते गुरुवार को स्टेशन रोड निवासी प्रतीक अग्रवाल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। बताया कि कुछ दिन पूर्व अनूप अग्रवाल पुत्र केशव शरण अग्रवाल ने उससे 20 लाख रुपए उधार मांगे, इंकार करने पर वह भड़क गया। 22 मार्च को रामलीला मैदान में अनूप अग्रवाल उसे एक कोने में ले गया।
 
उसने अपने मोबाइल में उसकी एक एडिट आपत्तिजनक वीडियो दिखाते हुए कहा कि अब तू अनूप लाला को 20 की बजाय 40 लाख रुपए देगा। जहां उसका पुत्र अमोल अग्रवाल, मनदीप, क्षितिज व राजू बाजवा समेत 15-20 लोग वहां आ गए। इन लोगों ने उसके साथ मारपीट की। अमोल ने उसकी कनपटी पर बंदूक रख दी। इसी दौरान अनूप ने सभी को हटा दिया और  हत्या करने के इरादे से उस पर गोली चला दी।
 
परंतु वह बाल बाल बच गया। बाद में आरोपी उसे धमकाते हुए चले गए। तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया था। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि आरोपी अनूप अग्रवाल व उसके पुत्र अमोल अग्रवाल के खिलाफ कोर्ट ने एलबीडब्ल्यू वारंट जारी किया है। अगर इसके बाद भी गिरफ्तारी नहीं होती है, तो पुलिस 82, 83 की कार्रवाई करेगी। उसके बाद कुर्की भी की जाएगी।

संबंधित समाचार