लखनऊ : कक्षा 4 की छात्रा ने पत्र लिख सुनाई लोगों की पीड़ा, Letter पढ़कर पार्षद ने उठाया यह कदम

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

बिटिया की लोग कर रहे सराहना

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी स्थित निर्मला कान्वेंट इंटर कॉलेज की कक्षा 4 की छात्रा जयनी गुप्ता ने अपने क्षेत्र की पार्षद को पत्र लिख कर नाली पर बनी पुलिया को ठीक कराने की अपील की है। छात्रा की तरफ से लिखे पत्र में कहा गया है कि इस पुलिया पर गाड़ी चढ़ाने के दौरान रोजाना लोग चोटिल होते हैं। वहीं छात्रा के पत्र देते ही शंकर पुरवा द्वितीय वार्ड की पार्षद ने तत्काल प्रस्ताव बनाकर भेज दिया है।

छात्रा ने लिखा पत्र

पार्षद प्रतिनिधि दीपक तिवारी ने बताया है कि जल्द ही पुलिया का उचित तरह से निर्माण कराया जायेगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि इतनी कम उम्र की बच्ची ने पत्र लिख कर इस जनसमस्या को उठाया है। ऐसे में हम सब की जिम्मेदारी है कि इस समस्या का समाधान जितनी जल्दी हो सके किया जाये।

दरअसल, राजधानी लखनऊ स्थित शंकर पुरवा द्वितीय वार्ड में एक समस्या बीते कई सालों से बनी हुई है। बताया जा रहा है कि एक नाली पर बनी पुलिया की ऊंचाई  अधिक है। जिस पर गाड़ी चढ़ाने के दौरान अक्सर लोग गिर जाते हैं और चोटिल हो जाते हैं। छात्रा ने पार्षद को संबोधित करते हुये लिखा है कि हमारे स्कूल की गली के मोड़ पर नाली का चबूतरा बहुत ऊंचा है। जिसपर साइकिल और गाड़ी चढ़ाने में बहुत दिक्कत होती है। बच्चे साइकिलें और अभिभावक गाड़ियां चढ़ाते समय अक्सर गिर जाते हैं। जिससे उनको चोटें आती हैं।

यह भी पढ़ें : लखनऊ : राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद न्यायालय जाने की तैयारी में, जानें वजह

संबंधित समाचार