असम टीम को ‘दूसरे दर्जे के नागरिक’ कहने पर अशोक मल्होत्रा ने मांगी माफी, बोले- 'मैं शर्मिंदा हूं...'

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मोहाली। असम के क्रिकेटरों को ‘दूसरे दर्जे का नागरिक’ कहने वाले भारत के पूर्व क्रिकेटर अशोक मल्होत्रा ने अपने इस अपमानजनक बयान के लिये माफी मांग ली है । मल्होत्रा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी प्री क्वार्टर फाइनल में यहां मंगलवार को असम के हाथों बंगाल की अप्रत्याशित हार के बाद यह बयान दिया था । 

बंगाल के कोच रहे मल्होत्रा ने कहा था,‘‘हमारे जमाने में असम की टीम को दूसरे दर्जे के नागरिक माना जाता था ।’’ भारत के लिये सात टेस्ट और 20 वनडे खेल चुके मल्होत्रा ने मामले पर विवाद तूल पकड़ने के बाद अगले दिन एक्स पर माफी मांगते हुए कहा,‘‘अगर असम के लोगों की भावनाओ को मेरे बयान से ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं । मैं शर्मिंदा हूं । यह जानबूझकर नहीं गया गया । मैं बिना किसी शर्त के माफी मांगता हूं ।’’ 

मैच में असम के कप्तान रियान पराग ने लगातार सातवां अर्धशतक जमाया और कमेंट्री बॉक्स की तरफ उनके इशारे से साफ था कि वह मल्होत्रा के बयान से खफा हैं। 

ये भी पढ़ें:- Ranking: वनडे क्रिकेट के इतिहास में 100 विकेट लेने वाले सबसे तेज गेंदबाज बने शाहीन, जोश हेजलवुड को पछाड़ा

संबंधित समाचार