बरेली: शिक्षक पदोन्नति की प्रक्रिया तेज, सूची 8 तक अपलोड करने के निर्देश
बरेली, अमृत विचार। परिषदीय स्कूलों में शिक्षक पदोन्नति की प्रक्रिया तेज हो गई है। बेसिक शिक्षा सचिव ने बीएसए को पत्र जारी कर शिक्षकों की वरिष्ठता सूची तैयार कर 8 नवंबर तक पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। बीएसए दफ्तर में सूची तैयार करने में कर्मचारी जुटे हैं।
मई में वरिष्ठता सूची के सत्यापन के बाद जुलाई तक अपलोड करने को कहा गया था, लेकिन विभागीय कारणों के चलते यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई थी। बीएसए संजय सिंह ने बताया कि शिक्षक वरिष्ठता सूची तैयार कर अपलोड करने की प्रक्रिया तेजी से पूरी की जा रही है। निर्धारित समय तक सभी जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएंगी।
यह भी पढ़ें- बरेली: हरी झंडी दिखाकर एडीजी ने किया यातायात रैली को रवाना
