प्रयागराज: हाईकोर्ट ने न्यायिक अधिकारियों की पदोन्नति के साथ किया स्थानांतरण

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बड़ी संख्या में न्यायिक अधिकारियों के स्थानांतरण के साथ-साथ उनकी पदोन्नति भी की है। स्थानांतरित अधिकारियों की कुल संख्या 141 है। जिनमें सर्वप्रथम विश्वंभर प्रसाद कन्नौज को पीठासीन अधिकारी मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल मऊ में, सत्येंद्र कुमार पीठासीन अधिकारी गोरखपुर को जिला न्यायाधीश हाथरस में, मित्र पाल सिंह प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय सीतापुर को पीठासीन अधिकारी गोरखपुर में, रामनगीना यादव प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय संतकबीर नगर को इसी पद पर सीतापुर में स्थानांतरित किया गया है।

संजय वीर सिंह एडीजे अमरोहा को प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय संतकबीर नगर में, आलोक पांडेय एडीजे गाजियाबाद को मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल औरैया में, अहमद उल्लाह खान प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय अलीगढ़ को पीठासीन अधिकारी मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल एटा में, क्षितिज कुमार श्रीवास्तव निबंधक (न्यायिक) हाईकोर्ट इलाहाबाद को पीठासीन अधिकारी मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल बरेली में, अरुण कुमार मल्ल एडीजे कजालौन (उरई) को पीठासीन अधिकारी मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल हमीरपुर में, अनिल कुमार सिंह (प्रथम) सचिव लोकायुक्त लखनऊ को प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय अंबेडकर नगर में, कुमारी आराधना रानी पीठासीन अधिकारी मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल रामपुर को प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय हमीरपुर में, श्रीमती बृजेश सिंह पीठासीन अधिकारी मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल अमरोहा को इसी पद पर हापुड़ में, लोकेश राय पीठासीन अधिकारी मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल लखीमपुर खीरी को इसी पद पर अमरोहा में, प्रफुल्ल कमल एडीजे लखनऊ को प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय कौशांबी में, संजय कुमार (द्वितीय) प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय अमरोहा को पीठासीन अधिकारी मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल देवरिया में, डॉक्टर अनुपम गोपाल निगम पीठासीन अधिकारी मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल गोंडा को प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय रायबरेली में, अरविंद कुमार सिंह (द्वितीय) एडीजे मुरादाबाद को प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय फिरोजाबाद में, सत्यदेव गुप्ता एडीजे हरदोई को पीठासीन अधिकारी मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल फैजाबाद में स्थानांतरित किया गया है।

इसके अलावा जूनियर डिवीजन के 207 न्यायिक अधिकारियों की सिविल जज सीनियर डिवीजन के पद पर पदोन्नति हुई है। जिनमें श्रीमती रुमाना अहमद आगरा को लखनऊ में, आतिफ सिद्दीकी अंबेडकर नगर टांडा को आगरा में,अनंदेश सिंह अमरोहा को कानपुर नगर में, गिरेंद्र सिंह अमरोहा को कासगंज में, आशीष थिरानिया औरैया को बांदा में, श्रीमती वंदना (प्रथम) औरैया को बाराबंकी में, श्रीमती नितिशा चौधरी कासगंज को मेरठ में सरजिल खान लखनऊ को गाजियाबाद में, संजय कुमार (चतुर्थ) लखनऊ को रामपुर में, श्रीमती आंचल अधाना सुल्तानपुर को मथुरा में स्थानांतरित किया गया है।

इसके साथ साथ 48 सीनियर डिवीजन के न्यायिक अधिकारियों को एचजेएस के पद पर पदोन्नति दी गई है। उक्त जानकारी महानिबंधक राजीव भारती ने मंगलवार को एक अधिसूचना के माध्यम से जारी की है।

यह भी पढ़ें: प्रयागराज: कोर्ट ने बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर मामले की सुनवाई की स्थगित

संबंधित समाचार