पीतल कारोबारी की हत्या करने वाले दोनों अभियुक्तों से हुई पुलिस की मुठभेड़, एक के लगी पैर में गोली, दोनों गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। पीतल कारोबारी साउथ की गोली मारकर हत्या करने वाले दोनों अभियुक्तों को पुलिस ने गुरुवार तड़के मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। एक आरोपी के बाएं पैर में पुलिस की गोली भी लगी।

घायल हत्याभियुक्त सोहराब को पुलिस ने जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया है। यह पूर्व से ही अपराधी है, इस पर ₹10000 का पहले से ही इनाम घोषित था। मुठभेड़ में पुलिस ने सोहराब के दोस्त सलमान को भी धर दबोचा है।

पुलिस अधीक्षक नगर अखिलेश भदोरिया ने बताया कि मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए सोहराब और उसका दोस्त सलमान की रामपुर दोराहे पर पुलिस से आमना-सामना हो गया। इस दौरान इन आरोपियों ने पुलिस पार्टी पर सामने से फायर झोक दिया।

जवाबी कार्रवाई में दोनों अभियुक्तों में से एक सोहराब के बाएं पैर में पुलिस की गोली लग गई और इसे पुलिस कर्मियों ने दबोच लिया है। पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि इन दोनों लोगों ने 24 घंटे पहले मंगलवार रात 10:30 बजे के दौरान एकता विहार कॉलोनी में निर्यात कंपनी के मैनेजर राशिद के इकलौते बेटे सऊद की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

गिरफ्तार किया गया सोहराब सऊद के घर का पड़ोसी है। उन्होंने बताया कि सऊद के पिता परिवार संग एकता विहार कॉलोनी में किराए के भवन में रहते हैं। सऊद अपनी दो छोटी बहन का इकलौता भाई था।

इसे उसके पड़ोसी सोहराब और इसके दोस्त सलमान ने मामूली सी कहासुनी के बाद रात में गोली मार कर उसकी हत्या की थी। पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि इस वारदात को पुलिस ने चुनौती पूर्वक मानकर खुलासे के लिए टीम में गठित की थी। और घटना की 24 घंटे के अंतराल में ही पुलिस अभियुक्तों को पकड़ने में कामयाब हुई है। इससे जनता के बीच पुलिस का विश्वास भी बढ़ा है।

पुलिस ने बताई मुठभेड़ की कार्रवाई
कटघर थाना क्षेत्र के काशीपर तिराहा पुलिस चौकी के इंचार्ज ओम शुक्ला ने बताया कि एकता विहार कॉलोनी में मंगलवार रात हुए हत्याकांड का 30 घंटे के अंदर पर्दाफाश किया गया है। दरोगा गुरुवार तड़के सत्तू नगला की तरफ गश्त कर रहे थे।

इसी बीच सत्तू नगला की तरफ से एक बाइक पर आ रहे दो लोग ने पुलिस को देखकर बाइक मोड़ी और उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। इनकी हरकत देख दरोगा ने तुरंत भांप लिया और उनकी तरफ बढ़े कि तभी सामने से इन लोगों ने पुलिस पर  फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी फायरिंग की।

जिससे सोहराब नाम के व्यक्ति के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। सोहराब के पास से 32 बोर की पिस्तौल भी बरामद हुई है। मुठभेड़ में सलमान के पास से 315 बोर का तमंचा बरामद हुआ है। गिरफ्तार दोनों बदमाशों से कड़ाई से पूछताछ की गई तो बताया कि 24 एकता विहार दक्षिणी में सऊद नाम के व्यक्ति को इन्होंने मारा था। भागने की फिराक में थे। पुलिस की मुठभेड़ में पकड़े गए।

संबंधित समाचार