M3 चिप्स के साथ Apple Macbook Pro भारत में सात नवंबर से होंगे लॉन्च

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

नई दिल्ली।  एप्पल के नए मैकबुक प्रो लैपटॉप तथा आईमैक, एम3 चिपसेट के साथ सात नवंबर से भारत सहित 27 देशों में उपलब्ध होंगे। आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। 

कंपनी ने कृत्रिम मेधा के इस्तेमाल से गेमिंग, मनोरंजन पेशेवरों और हाई-रिज़ॉल्यूशन फोटो की आवश्यकता वाले अन्य क्षेत्रों पर नजर रखते हुए नेक्स्ट जनरेशन जीपीयू आर्किटेक्चर और तेज सीपीयू के साथ तीन एम 3 चिपसेट मॉडल जारी करने की घोषणा की।

कंपनी ने 14 तथा 16 इंच डिस्प्ले वाले मैकबुक प्रो लैपटॉप के साथ दो मॉडल क्रमशः 1.69 लाख रुपये और 2.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर जारी किए हैं। 

कंपनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार,  ग्राहक नए मैकबुक प्रो को सोमवार 30 अक्टूबर से एप्पल इंडिया स्टोर और अमेरिका सहित 27 देशों तथा क्षेत्रों में एप्पल स्टोर ऐप पर ऑर्डर कर सकते हैं। सात नवंबर से यह एप्पल स्टोर पर उपलब्ध होंगे और एप्पल अधिकृत ‘रिसेलर’ इसकी बिक्री कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें : युवाओं को अपने काम के साथ-साथ अच्छे खान-पान, जीवनशैली पर भी ध्यान देना चाहिए: चिकित्सक 

 

 

टॉप न्यूज