इटावा: पच्चीस हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, पुलिस की चाल में इस तरह फंस गया अपराधी!

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

इटावा। इकदिल थाना पुलिस व एसओजी टीम ने बुधवार की रात को सुनवारा बाईपास के पास एक मुठभेड के दौरान 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया। पकड़ा गया बदमाश पिछले दो साल से अपहरण के मामले में वांछित चल रहा था। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद उसे जेल भेज दिया। 

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इकिदल थाना प्रभारी अमित कुमार मिश्रा व एसओजी टीम बदमाशों की तलाश में सुनवाई बाईपास के पास वाहनों की चैकिग कर रहे थे तभी मुखबिर ने सूचना दी कि अपहरण के मामले में वांछित जस पर पच्चीस हजार रूपया का इनाम है। वह स्कूटी से भिंड की ओर जाने की फिराक में है। इस सूचना पर पुलिस ने सघनता के साथ चैकिंग शुरूकर दी। तभी एक स्कूटी सवार आता दिखा पुलिस ने जब उसे रूकने की इशारा किया तो पुलिस को देख वह भागने लगा।

पुलिस ने उसका पीछा किया तो स्कूटी सवार ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। पुलिस की गोली बदमाश के पैर में जा लगी जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। बाद में पुलिस ने उसे दबोच लिया। तलाशी में उसके पास से तमंचा कारतूस व स्कूटी बरामद हुई। पूछताछ में उसने अपना नाम मुनेश यादव उर्फ दद्दा पुत्र सरदार सिंह निवासी सुल्तानपुर थाना रम्पुरा जनपद जालौन बताया।

पूछताछ में उसने बताया कि उसने स्कूटी को दिल्ली से चोरी की थी। एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए बदमाश ने इकदिल क्षेत्र हरेंद्र यादव नाम के व्यक्ति का 15 नवम्बर 2021 को अपहरण किया था। जिसमें उसके साथी जेल जा चुके है। वह फरार चल रहा था। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम रखा था। मुनेश यादव एक शातिर अपराधी है। उस पर अपहरण हत्या लूट के 14 मामले दर्ज हैं। पकड़े गए बदमाश को आवश्यक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया।  

यह भी पढ़ें: चित्रकूट में पुलिस ने स्कॉर्पियो से लाखों के जेवर के साथ नगदी की बरामद, हड़कंप

संबंधित समाचार