टीम इंडिया ने श्रीलंका को 302 रनों से किया पराजित, बोले सीएम योगी- एक और ऐतिहासिक विजय...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। वर्ल्ड कप 2023 के 33वें मुकाबले में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने कहर बरपाते हुए श्रीलंकाई टीम को 55 रन पर ढेर कर दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया 302 रन से जीत हासिल कर सेमीफाइनल का टिकट भी हासिल करने वाली पहली टीम भी बन गई है। बता दें भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने 5 विकेट हासिल किए, जबकि सिराज को 3 विकेट मिले।

टीम इंडिया की इस जीत पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने बधाई दी है। सीएम योगी ने सोशल साइट एक्स पर लिखा, ''एक और असाधारण-ऐतिहासिक विजय... श्रीलंका पर भारत की शानदार व अविस्मरणीय विजय की सभी देश वासियों व खेल प्रेमियों को हार्दिक बधाई एवं भारतीय क्रिकेट टीम के सभी सदस्यों का अभिनंदन! 'विश्व विजय' का संकल्प पूर्ण हो, यही कामना है।'' 

बता दें कि इससे पहले श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 357 रन बनाए। भारतीय ओपनर शुभमन गिल ने 92 गेंदों पर 92 रन बनाए। विराट कोहली ने 94 गेंदों पर 88 रनों का योगदान दिया। 

यह भी पढ़ें: महात्मा गांधी के सत्य अहिंसा के मार्ग का अनुसरण करे देश और दुनिया: प्रदीप दुबे

संबंधित समाचार