गोरखपुर: फरार चल रहे हत्यारे को STF ने किया गिरफ्तार, मर्डर के मामले में मिल चुकी है आजीवन कारावास की सजा

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

लखनऊ, अमृत विचार। ग्यारह साल से फरार चल रहे आरोपी सत्यपाल उर्फ भोला सिंह को एसटीएफ ने धरदबोचा है। सत्यपाल उर्फ भोला सिंह को एसटीएफ ने गोरखपुर से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने सत्यपाल उर्फ भोला सिंह को हत्या के एक मामले में आजीवन कारावास की सजा से दण्डित किया था, लेकिन उसके बाद ही सत्यपाल उर्फ भोला सिंह फरार हो गया। इतना ही नहीं उसे पुलिस पकड़ न सके, इसके लिए वह नेपाल भाग गया था। गोरखपुर से गिरफ्तार हुये सत्यपाल के पास से एक तमंचा भी एसटीएफ ने बरामद किया है।

दरअसल, एसटीएफ की माने तों सत्यपाल सिंह उर्फ भोला सिंह ने अपने साथियों के साथ साल 2002 में धर्मेन्द्र सिंह पुत्र प्रहलाद सिंह की हत्या कर दी थी। इस मामले में न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश गोरखपुर द्वारा सत्यपाल सिंह उर्फ भोला सिंह को साथियों के साथ आजीवन कारावास की सजा सुनाई गयी थी।

इसके बाद इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने भी आजीवन कारावास की सजा को बरकरार रखा था, लेकिन तभी से फरार चल रहा था। फरारी के दौरान नेपाल राष्ट्र में रह रहा था तथा बीच-बीच में गोरखपुर आता जाता रहता था, लेकिन आज एसटीएफ ने उसे धर दबोचा है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: पांच पीपीएस अफसरों के हुए तबादले, इन अधिकारियों को किया गया इधर से उधर...

संबंधित समाचार