वाराणसी : BHU छेड़छाड़ मामले में एसएचओ लाइन हाजिर, PMO ने मांगी रिपोर्ट    

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

वाराणसी, अमृत विचार। आईआईटी बीएचयू की छात्रा के साथ गन पॉइंट पर हुई छेड़छाड़ के आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। इस घटना के बाद लंका पुलिस स्टेशन के एसएचओ अश्विनी पांडेय को लाइन हाजिर कर दिया गया है। जांच में सामने आया है कि कैंपस के सीसीटीवी कैमरे खराब हैं। जो चल रहे हैं, उनकी क्वालिटी घटिया है। इस वजह से तीनों आरोपियों की पहचान भी अभी नहीं हो सकी है। आईआईटी बीएचयू के धरना वाली जगह पर डीसीपी काशी और वरुणा भी मौजूद रहे। 

वहीं, एडिशनल पुलिस कमिश्नर ( कानून और व्यवस्था) एस. चिनप्पा ने छात्र समूहों और आईआईटी बीएचयू के डायरेक्टर के साथ बैठक की। उन्होंने छात्रों को आश्वासन दिया कि सात दिन में सभी आरोपी सलाखों के पीछे होंगे। 

PMO ने पूरी घटना की मांगी रिपोर्ट
आईआईटी बीएचयू में छात्रा से छेड़खानी की घटना की हर पल की रिपोर्ट गुरुवार को प्रधानमंत्री ऑफिस यानी पीएमओ भी लेता रहा। पीएमओ ने वाराणसी के अफसरों से पूरी घटना और उस पर क्या कार्रवाई की जा रही है की जानकारी ली। घटना और कार्रवाई की रिपोर्ट भी मांगी है। 

ये भी पढ़ें -सुरक्षा के आश्वासन पर BHU छात्रों ने समाप्त किया प्रदर्शन, छात्रा से छेड़छाड़ पर हुआ था बवाल

संबंधित समाचार