सुरक्षा के आश्वासन पर BHU छात्रों ने समाप्त किया प्रदर्शन, छात्रा से छेड़छाड़ पर हुआ था बवाल 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

वाराणसी, अमृत विचार। आईआईटी बीएचयू की छात्रा के साथ हुई छेड़खानी की घटना को लेकर प्रदर्शन कर धरने पर बैठे छात्रों ने देर रात इसे समाप्त कर दिया। छात्रों को पुलिस ने कैंपस में पूरी तरह से सुरक्षा देने का आश्वासन दिया है। बताते चलें कि एक दिन पहले कैम्पस में छात्रा के साथ छेड़छाड़ की। छात्र को निर्वस्त्र कर वीडियो भी बनाया गया।  

इस घटना के बाद आईआईटी के छात्रों ने गुरुवार को पूरे दिन प्रदर्शन किया। इस मामले को लेकर प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव तक ने ट्वीट कर सरकार को घेरा। प्रदर्शन के दौरान उधर निदेशक मौके पर नहीं पहुंचे तो छात्रों का आक्रोश बढ़ता गया। इसके बाद देर शाम मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने पहले छात्रों और फिर आईआईटी निदेशक से बातचीत की और फिर कैम्पस में सुरक्षा की गारण्टी स्टूडेंट्स को दी। जिसके बाद छात्रों ने अपना धरना समाप्त कर दिया है।

ये भी पढ़ें -Good news : हड़ताल में शामिल निष्कासित बिजली कर्मी होंगे बहाल, ऊर्जा मंत्री बोले - दिए हैं निर्देश

संबंधित समाचार