अमरोहा: हसनपुर तहसील बार एसोसिएशन के महासचिव की डेंगू से मौत

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

अमरोहा, अमृत विचार।  हसनपुर क्षेत्र में डेंगू और बुखार का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन लोगों की जान जा रही है। अब हसनपुर तहसील बार एसोसिएशन के महासचिव पीयूष शर्मा की डेंगू के चलते मौत हो गई। उनका उपचार मेरठ के निजी अस्पताल में चल रहा था। मौत की सूचना से साथी अधिवक्ताओं और परिवार में शौक के लहर दौड़ गई।

पीयूष शर्मा सैदनगली के मोहल्ला मेहंदीपुर के रहने वाले थे। उन्हें छह दिन से बुखार आ रहा था। शुरू में परिजनों ने पास के ही निजी चिकित्सक से उपचार करवाया, लेकिन हालत में कुछ सुधार नहीं हुआ।

 उनके प्लेटलेट्स लगातार घटती गई। इसके बाद परिजन उपचार के लिए मेरठ ले गए। जहां उन्हें डेंगू की पुष्टि हुई। लेकिन हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। गुरुवार की देर रात को उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। मौत की सूचना से साथी अधिवक्ताओं में और परिवार के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई।

ये भी पढ़ें:- अमरोहा: झोलाछाप के गलत इंजेक्शन से मरीज की मौत, अस्पताल में किया हंगामा

संबंधित समाचार