मुरादाबाद: स्टाफ ने धक्के देकर बाहर निकाला फिर डंडों से मारा, मंचूरियन पर हुआ बवाल
मुरादाबाद, अमृत विचार। कांठ रोड पर पीली कोठी चौराहे के समीप एक रेस्टोरेंट गुरुवार रात में काफी बवाल हुआ। आरोप है कि मन पसंद व्यंजन की मांग के बाद भी ग्राहकों को जब परोसा नहीं गया तो उन लोगों ने काउंटर पर जाकर कारण पूछा। रेस्टोरेंट के स्टाॅफ कह दिया कि मंचूरियन खत्म हो गया है। इसी बात पर दोनों ग्राहकों व रेस्टोरेंट कर्मियों से कहासुनी हुई। दोनों ग्राहकों का आरोप है कि स्टॉफ ने उन्हें लाठी-डंडों से मारा, एक का सिर फट गया और फिर धक्के देकर रेस्टोरेंट के बाहर खदेड़ दिया। घायल ग्राहकों में से अंकुल ने पुलिस को कॉल कर घटना बताई। कुछ देर बाद पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी कर मामले को शांत कराया। उधर, घायल ग्राहकों ने पुलिस पर भी भेदभाव करने का आरोप लगाया है।
अंकुल ने बताया कि वह फ्रर्स्टक्राई शोरूम में डिपार्टमेंट मैनेजर हैं। वह अपने स्टोर मैनेजर मोंटी शर्मा संग गुरुवार रात में खाना खाने के लिए रेस्टोरेंट में आए थे। अंकुल कांठ रोड पर हरथला पुलिस चौकी के पास के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया, इस दौरान उन्होंने काउंटर पर बिल कटवाकर मंचूरियन का आर्डर किया था। लेकिन, काफी देर इंतजार करने के बाद भी जब उनकी पसंद का व्यंजन उन्हें परोसा नहीं गया तो वेटर ने पूछने पर कह दिया कि मंचूरियन उपलब्ध नहीं है। इस बात पर अंकुल और मोंटी बिल काउंटर जाकर वहां मौजूद लोगों से अपनी समस्या बताई। लेकिन, काउंटर पर खड़ा स्टॉफ समस्या सुनने के बजाय, उनसे बहस करने लगा।
थोड़ी देर में ही रेस्टोरेंट का स्टॉफ उन दोनों पर हमलावर हो गया। आरोप है कि रेस्टोरेंट के स्टाॅफ ने पहले तो उन दोनों को धक्का देकर बाहर निकाल। इसका जब उन लोगों ने विरोध किया तो स्टॉफ कर्मियों ने उन दोनों से मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान मोंटी शर्मा के सिर पर डंडा लग गया और उसके सिर से खून निकलने लगा। स्थित देखकर अंकुल ने पुलिस को कॉल कर दी और उसने घटना बताई। कुछ देर बाद रेस्टोरेंट पर पुलिस भी पहुंच गई थी। अंकुल का आरोप है कि पुलिस ने भी रेस्टोरेंट मालिक का ही पक्ष लिया और उनके कहने के बाद भी पुलिसकर्मियों ने न तो रेस्टोरेंट के सीसीटीवी कैमरे चेक किए और न ही आरोपियों को थाने ले गए। घायल मोंटी शर्मा ने सिविल लाइन थाना पुलिस को घटना के संबंध में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में नंदन स्वीट्स की ओर से पवन कुमार का कहना है कि गुरुवार रात में दो ग्राहक आए थे। इन्होंने शराब पी रखी थी। नशे में होकर वह लोग काउंटर पर कर्मियों से झगड़ा कर रहे थे।
बोले थानाध्यक्ष, ग्राहक बिना मेडिकल परीक्षण कराए चले गए
सिविल लाइन थानाध्यक्ष रामप्रसाद शर्मा ने बताया कि रेंस्टोरेंट में हुए विवाद उनकी जानकारी में है लेकिन, किसी पक्ष ने थाने में कोई तहरीर नहीं दी है। रात में पुलिसकर्मी रेस्टोरेंट पर गए थे तो घायल को वह जिला अस्पताल लाकर मेडिकल परीक्षण कराने को कह रहे थे तो वह घायल वहां से बिना मेडिकल कराए चला गया था। इन लोगों ने शराब पी रखी थी। नशे में थे। रेस्टोरेंट में भी शराब पी रहे थे।
ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान में पुलिस के गश्ती दल के पास धमाका, दो पुलिसकर्मी समेत पांच लोगों की मौत, 24 घायल
