बहराइच : गल्ला गोदाम में खड़ा ट्रक चोरी, केस दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। जिले के अख्तियारापुर गांव निवासी ग्रामीण की ट्रक गल्ला मंडी परिसर से गायब हो गई। इससे हड़कंप मच गया। पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

फखरपुर थाना क्षेत्र के अखित्यारापुर गांव निवासी शक्ति प्रकाश सिंह पुत्र वीर प्रकाश सिंह का ट्रक संख्या यूपी 40 टी 7129 है। शक्ति प्रकाश सिंह ने शुक्रवार को थाने में तहरीर देकर कहा है कि दो नवंबर को उनकी ट्रक पहलवारा बाबा मंदिर गल्ला गोदाम में खड़ा था। उन्होंने बताया कि ट्रक को अज्ञात चुरा ले गए। काफी खोजबीन करने के बाद भी ट्रक का कुछ पता नहीं चला। जिस पर ट्रक मालिक ने थाने में तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार त्रिपाठी ने बताया क्या ज्ञात के विरुद्ध ट्रक चोरी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि जल्द ही ट्रक बरामद कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें -लखनऊ : नगर निगम मुख्यालय पर कर्मचारियों ने धरना देकर जताया विरोध, कहा- आश्वासन नहीं, मांग पूरी करे सरकार

संबंधित समाचार