महंगाई और सांसद संजय सिंह की रिहाई की मांग को लेकर आप की महिला विंग ने बीजेपी कार्यालय पर किया जोरदार प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

लखनऊ। बढ़ती महंगाई के खिलाफ और आप सांसद संजय सिंह की रिहाई की मांग को लेकर शनिवार को आम आदमी पार्टी की महिला विंग ने बीजेपी कार्यालय का घेराव किया। आम आदमी पार्टी की महिला विंग ने संजय सिंह को रिहा करने की जोरदार मांग को लेकर प्रदर्शन किया और मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला विंग को हिरासत में लेकर ईको गार्डन भेज दिया। वहीं महिला कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर झड़प भी हुई।

बता दें कि शनिवार को आम आदमी पार्टी की महिला विंग संजय सिंह की रिहाई और बढ़ती महंगाई के खिलाफ का पोस्टर और तख्ती लेकर बीजेपी कार्यालय का घेराव करने पहुंची। हालांकि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी महिला कार्यकर्ताओं को बीजेपी कार्यालय जाने से रोक दिया। इसके बाद आम आदमी पार्टी की महिला विंग ने मोदी सरकार और अडानी के खिलाफ जमकर नारेबजी की और बीच सड़क पर प्रदर्शन किया। वहीं पुलिस ने महिला कार्यकर्ताओं को जबरदस्ती घसीटते हुए एक-एक करके पुलिस वैन में बैठकर ईको गार्डन भेज दिया। इस दौरान पुलिस और महिला कार्यकर्ताओं के बीच काफी ज्यादा नोकझोंक भी हुई।

प्रदर्शन कर रहीं आम आदमी पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं ने कहा कि हम लोग संजय सिंह की फर्जी गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। केंद्र की मोदी सरकार जानबूझकर विपक्ष के लोगों को निशाना बना रही है। बीजेपी में भ्रष्टाचारी और बलात्कारी नेता भरे हैं क्या उनके लिए जेल नहीं है सिर्फ संजय सिंह जैसे ईमानदार नेता के लिए जेल बनी है। उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष के लोग मोदी सरकार के खिलाफ ऐसे ही लड़ाई लड़ते रहेंगे और हम सब ईडी-सीबीआई से डरने वाले नहीं है। 

यह भी पढ़ें: बहराइच : गल्ला गोदाम में खड़ा ट्रक चोरी, केस दर्ज

संबंधित समाचार