लखनऊ: कांग्रेस अल्पसंख्यक विंग की हुई अहम बैठक, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने लोकसभा चुनाव को लेकर बनाई रणनीति
लखनऊ। राजधानी लखनऊ स्थित कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में शनिवार को पार्टी के अल्पसंख्यक विंग की बैठक हुई। बैठक में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भी मौजूद रहे। इसके अलावा इस बैठक में कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज आलम समेत कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।

बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी अपनी तैयारियों में जुटी हुई है। इसी क्रम में आज प्रदेश कार्यालय में चुनाव तैयारियों को लेकर एक बैठक हुई। वहीं यह बैठक कई मायनों में अहम मानी जा रही है। दरअसल, कांग्रेस पार्टी इन दिनों अल्पसंख्यक समुदाय को साधने में लगी हुई है। ऐसे में इस बैठक से कांग्रेस आगामी चुनाव में अल्पसंख्यक समुदाय को जोड़ने का प्रयास कर रही है।
वहीं इस बैठक को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लगातार संगठन को मजबूत करने में लगी है। कांग्रेस सभी वर्गों को साथ लेकर चलती है। जो भी हमारी पार्टी में आएगा उसका स्वागत करते हैं। वहीं उन्होंने वाराणसी की घटना पर कहा कि उस घटना में आरएसएस और बीजेपी के लोग शामिल हैं।
ये भी पढ़ें:
