लखनऊ: ऑक्सीजन सप्लायर की मौत के मामले में फर्म पर मुकदमा दर्ज, जानें पूरा मामला
लखनऊ/ठाकुरगंज, अमृत विचार। डेढ़ माह पूर्व ठाकुरगंज थानाक्षेत्र अन्तर्गत बालगंज जेपीएस चिल्ड्रेन अस्पताल के समीप ऑक्सीजन सिलेंडर उतारते वक्त सिलेंडर ब्लास्ट की घटना हुई थी। सिलेंडर ब्लास्ट में गंभीर रूप से घायल शोभित की केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। ऑक्सीजन सप्लायर शोभित की मौत के मामले में उसके भाई ने सिलेंडर सप्लाई करने वाली फर्म को दोषी ठहराते हुए उसके खिलाफ ठाकुरगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
गौरतलब है कि 14 सितम्बर को काकोरी के नरौना निवासी शोभित पटेल पिकअप चालक आरिफ के संग ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई करने बालागंज के जेपीएस चिल्ड्र्रेन हॉस्पिटल गया था। पिकअप से सिलेंडर उतारते वक्त तेज धमाके के साथ विस्फोट हुआ था। इस ब्लास्ट में पिकअप चालक आरिफ की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। जबकि शोभित बुरी तरह से जख्मी हो गया था।
बीते 24 सितम्बर को शोभित की केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान हो गई। भाई सुबोध पटेल ने बताया कि शोभित दुबग्गा स्थित एलाईट इंटरप्राइजेज में नौकरी करता था। ठाकुरगंज प्रभारी निरीक्षक विकास राय के मुताबिक, मृतक के भाई की लिखित शिकायत पर फर्म के खिलाफ लापरवाही से मौत होने की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल, पुलिस फर्म संचालकों से पूछताछ करने में जुटी है।
यह भी पढ़ें: बाराबंकी: 11464 हेक्टेयर में तैयार है गन्ना, माह के अंत में चलेगी चीनी मिल, इस साल 20 प्रतिशत तक बढ़ा गन्ने का रकबा
