बरेली: शहर में आ रहे देहात के मरीज...कहां खपाई जा रही ARV, ADSIC ने CMO को भेजा पत्र
सीएचसी पर एआरवी भेजी जा रही, फिर भी देहात के मरीज तीन सौ बेड अस्पताल की लगा रहे दौड़
DEMO IMAGE
बरेली, अमृत विचार। सीएचसी स्तर पर एआरवी भेजी जा रही है, बावजूद तीन सौ बेड के एआरवी सेंटर पर देहात क्षेत्र के सबसे ज्यादा मरीज पहुंच रहे हैं। इससे सवाल उठ रहा है कि आखिर सीएचसी पर भेजी जाने वाली एआरवी कहां खपाई जा रही है। इस संबंध में एडीएसआईसी ने सीएमओ को पत्र भेजा। सीएमओ ने मामले में एमओआईसी से एआरवी संबंधी रिपोर्ट तलब किए जाने की बात कही है।
जिले में बीते वर्षों की तुलना में कुत्तों और बंदरों का आतंक बढ़ा है। रोजाना इनके काटने के मरीजों की भीड़ तीन सौ बेड अस्पताल स्थित एआरवी केंद्र पर उमड़ रही है। शहरी क्षेत्र के मरीजों के साथ देहात क्षेत्र से भी मरीज यहां केंद्र पर वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं। सीएचसी स्तर पर हर माह वैक्सीनेशन के लिए करीब 50 वाइल भेजी जा रही हैं।
जब दी जा रही है तो क्यों नहीं लग रही वैक्सीन
एडीएसआईसी ने पत्र के माध्यम से सीएमओ को अवगत कराया है कि विभागीय स्तर से जिले की सभी सीएचसी पर एआरवी भेजी जाती है, इसके बाद भी बड़ी संख्या में यहां मरीज वैक्सीन लगवाने आ रहे हैं। ऐसे में केंद्रों पर भेजी जाने वाली वैक्सीन का उपयोग कहां हो रहा है। सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह ने बताया कि वैक्सीन के उपयोग संबंधी आदेश सभी एमओआईसी को दिए जाएंगे। साथ ही रिपोर्ट भी तलब भी जाएगी।
यह भी पढ़ें- बरेली: 137वें उर्से सुल्तानी का आगाज, दरगाह कमेटी ने जायरीन के लिए किए खास इंतजाम
