Kushagra Murder: रिमांड में हुए चौंकाने वाले खुलासे, कुशाग्र के टुकड़े-टुकड़े कर शव गंगा में बहाने का था प्लान...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में हत्यारोपी कुशाग्र के टुकड़े-टुकड़े कर शव को गंगा में बहाने की योजना बना रहे थे।

कानपुर में हत्यारोपी कुशाग्र के टुकड़े-टुकड़े कर शव को गंगा में बहाने की योजना बना रहे थे। रविवार सुबह रायपुरवा पुलिस ने जेल से तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

कानपुर, अमृत विचार। सूरत के कपड़ा कारोबारी मनीष कनोडिया के 16 वर्षीय पुत्र कुशाग्र कनोडिया के हत्यारोपियों की रिमांड मिलने के बाद रविवार को उन्हें जेल से निकालकर रायपुरवा पुलिस ने पूछताछ शुरू की। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस दौरान कई चौकाने वाली बातें सामने आईं हैं, जिससे पुलिस के भी होश उड़ गए।

सूत्रों ने बताया कि कुशाग्र की निर्मम हत्या करने के बाद बाद हत्यारोपी उसके टुकड़े-टुकड़े करके शव को गंगा नदी में ठिकाने लगाने की योजना तैयार कर रहे थे। फिरौती की रकम मिलने के बाद पकड़े न जाएं, इसलिए साजिश की पटकथा लिखी जा रही थी।

इस मामले में संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि रिमांड के दौरान पुलिस तीनों आरोपियों को घटनास्थल से लेकर अलग-अलग क्राइम सीन पर ले जाएगी। पूरे क्राइम सीन का रिक्रिएशन किया जाएगा। इस दौरान फॉरेंसिक टीम भी रहेगी। कड़ी से कड़ी जोडक़र हत्याकांड में अहम सबूत जुटाया जा सके और आरोपियों को फांसी की सजा तक पहुंचाया जा सके। 

ये भी पढ़ें- Kushagra Murder: हाथों में जंजीर लेकर प्रदर्शन... कुशाग्र के हत्यारोपियों को सजाए मौत और एनएसए के तहत कार्यवाही की मांग

संबंधित समाचार