लखनऊ: ट्रैक्टर-ट्रॉली ढाबे में घुसे, समीप बैठा कबाड़ी हुआ घायल, लोगों ने चालक को धुना, पुलिस को सौंपा

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

लखनऊ। आलमनगर रोड पर पास ई-रिक्शे को बचाने में ट्रैक्टर- ट्राॅली ढाबे में घुस गये। हादसे में कबाड़ी घायल हो गया और ढाबे में मौजूद लोगों ने भागकर जान बचाई। ड्राइवर ने लोगों ने दबोच कर पीट दिया। पुलिस ने कबाड़ी और ड्राइवर को रानीलक्ष्मी बाई अस्पताल में भर्ती कराया है।

इंस्पेक्टर श्रीकांत राय ने बताया कि इण्डियन हॉस्पिटल के बालागंज निवासी फिरोज की कबाड़ की दुकान है। उसकी दुकान की बगल में रिजवान का ढाबा है। रविवार दोपहर ढाबे पर ग्राहक खाना खा रहे थे। तभी बेकाबू ट्रैक्टर ढाबे में घुस गया।  जिसकी चपेट में आकर फिरोज घायल हो गया। ट्रैक्टर-ट्राली ढाबे घुसने से ग्राहकों ने बाहर भागकर जान बचाई।

काउंटर से टकरा कर ट्रैक्टर रुका। हादसे के बाद भागने का प्रयास कर रहे बालागंज निवासी ट्रैक्टर चालक मनीराम को लोगों ने पकड़कर पीट दिया। तब तक पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को छुड़ाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्राली में सीमेंट की बोरियां थी। वहीं हादसे के दौरान ट्रैक्टर पर दो मजदूर भाग निकले थे।

यह भी पढ़ें: बाराबंकी: इरम कालेज लखनऊ ने जीता वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला

संबंधित समाचार