Jio ने मार्केट में लॉन्च किया JioMotive, अब पुरानी कार भी हो जाएगी स्मार्ट

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

रिलायंस जियो ने सामान्य कारों को स्मार्ट बनाने के लिए नया डिवाइस JioMotive को मार्केट में लॉन्च किया है। इस डिवाइस के जरिए एक सामान्य कार को भी नई तकनीक से जोड़ते हुए स्मार्ट बनाया जा सकता है।

बता दें इस डिवाइस की कीमत 4,999 रुपए है। रिलायंस जियो के इस डिवाइस में लोकेशन ट्रैकिंग और चोरी से बचाने के लिए अलर्ट समेत कई सुविधाएं है। बताया जा रहा है कि इस डिवाइस के इस्तेमाल से पुरानी कारों में भी नई तकनीक से लैस वाली कारों जैसा बनाया जा सकता है। 

JioMotive को आप अपनी कार में इंस्टॉल करवा सकते है या फिर यूजर्स प्ले स्टोर से JioThings ऐप को आसानी से डाउनलोड करके खुद ही इस डिवाइस को अपनी कार में इंस्टॉल कर सकते हैं। वहीं बताया जा रहा है कि JioMotive ई सिम टैक्नोलॉजी से लैस है। JioMotive यूजर्स के के मोबाइल डेटा प्लान के साथ डेटा शेयर करता है।

इसके साथ ही इसमें जियो-फेंसिंग और टाइम फेंसिंग सुविधाएं भी प्रदान करता है, जो वाहन के तय की गई सीमाओं से दूर जाने या फिर वाहन के स्टार्ट होने के समय एक अलर्ट मैसेज भेजकर सचेत करता है। यदि आप इस डिवाइस को अपने कार में इंस्टॉल करते हैं तो JioMotive कार की बैटरी हेल्थ, इंजन लोड, कूलेट टेंप्रेचर और एयर इनटेक टेंप्रेचर सहित वाहन से संबंधित अन्य जरूरी जानकारी प्रदान करता है। 

ये भी पढ़ें- WhatsApp ने 71.1 लाख भारतीय अकाउंट पर लगाई रोक, जानिए वजह...

 

संबंधित समाचार