China Snowfall: पूर्वोत्तर चीन में भारी हिमपात के चलते सड़क और हवाई यातायात बंद, रद्द की गईं उड़ानें

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

बीजिंग। इस मौसम के पहले हिमपात के बीच चीन के पूर्वोत्तर क्षेत्र में भारी बर्फबारी हुई जिसके चलते स्कूल बंद करने पड़े हैं और परिवहन भी थम गया है। चीन के सरकारी प्रसारक सीसीटीवी ने कहा कि हेइलोंगजियांग प्रांत की राजधानी हार्बिन में प्रमुख राजमार्ग बंद हो गए हैं और उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। 

इसने कहा कि प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों की सोमवार को छुट्टी कर दी गई। देश के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने सोमवार को कहा कि इस अवधि में बर्फबारी के "ऐतिहासिक रिकॉर्ड तोड़ने" की संभावना है।

 इसने बताया कि इनर मंगोलिया, हेइलोंगजियांग, जिलिन और लियाओनिंग प्रांतों के कुछ हिस्सों में भारी हिमपात जारी रहने की संभावना है जिसका आंकड़ा 20 सेंटीमीटर तक हो सकता है। चीन के मौसम अधिकारियों ने सोमवार को बर्फबारी को लेकर ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया। 

ये भी पढ़ें:- मंगोलिया में बर्फीले तूफान से आठ चरवाहों की मौत, 34 सेमी मोटी बर्फ की परत से ढका देश

संबंधित समाचार