कानपुर: नशेबाज शख्स ने पुलिसकर्मियों से की अभद्रता और मारपीट, केस दर्ज, गिरफ्तार 

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

कानपुर। रविवार रात काकादेव थानाक्षेत्र में मारपीट और गालीगलौज की सूचना पर पहुंची पुलिस से आरोपी ने अभद्रता कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया। इस दौरान अभद्रता करने का वीडियो लोगों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। 

काकादेव प्रभारी निरीक्षक मानवेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार रात नौ बजे के बाद शास्त्री नगर से सूचना मिली कि अखिलेश नाम का व्यक्ति इलाके में गालीगलौज और मारपीट कर रहा है। डायल-112 की सूचना पर पीआरवी मौके पर पहुंची। आरोपी अखिलेश पुलिस को देखकर भड़क उठा। पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़ने का प्रयास किया तो मारपीट और गालीगलौज शुरू कर दी।

इसके बाद सूचना पर काकादेव थाने का फोर्स भी मौके पर पहुंचा और उसे दबोच लिया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर थाने लेकर पहुंची। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शॉप नंबर 19 पुरानी गल्ला मंडी शास्त्री नगर थाना काकादेव निवासी अखिलेश गुप्ता बताया। पुलिस ने आरोपी अखिलेश के खिलाफ पुलिस से मारपीट, सरकारी काम में बाधा समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करके जेल भेज दिया।

हालांकि, अमृत विचार वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इलाके के लोगों ने बताया कि आरोपी अखिलेश आए दिन लोगों से मारपीट और दबंगई करता है। इससे पूरा इलाका दहशत में है। काकादेव प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपी का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। 

अनवरगंज में मारपीट का वीडियो वायरल 

अनवरगंज थानाक्षेत्र से भी मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अनवरगंज पुलिस के अनुसार मारपीट का प्रकरण 4 से 5 दिन पुराना है। बताया कि वायरल वीडियो को संज्ञान लेकर जानकारी की गई तो पता चला कि सारिक नाम का व्यक्ति जो तलाक महल का रहने वाला है।

जिसको कुछ युवक जूते चप्पलों से मारपीट रहे हैं। पीड़ित से संपर्क कर उसकी तहरीर पर चार लोगों के विरुद्ध 323, 504, 506 आईपीसी में रिपोर्ट पंजीकृत की गई। इस घटना में एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। साथ ही अन्य की तलाश के लिए दबिशें दी जा रही हैं।

यह भी पढ़ें: प्रतापगढ़: जंगली सुअर ने बालक पर किया हमला, हालत गम्भीर, ग्रामीणों में दहशत

संबंधित समाचार