प्रतापगढ़: जंगली सुअर ने बालक पर किया हमला, हालत गम्भीर, ग्रामीणों में दहशत 

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

रानीगंज, प्रतापगढ़। जंगली सुअर के हमले में गंभीर रूप से घायल बालक को इलाज के लिए एसआरएन अस्पताल प्रयागराज में भर्ती कराया गया है। घटना से इलाके में दहशत है। रानीगंज के चकसारा गांव निवासी गुलजार का बेटा शादाब (14) सुबह करीब नौ बजे गांव के बच्चों के साथ तालाब के पास खेलने गया था। तभी जंगली सुअर दिखा।

लोगों ने उसे पत्थर से मारकर भगाने का प्रयास किया तो वह पलटकर हमलावर हो गया। वहां मौजूद लोग भाग निकले। शादाब को अकेला देख  पीछे से सुअर ने उस पर हमला कर दिया। शरीर का मांस नोच लिया। कई जगह जख्म से वह लहूलुहान हो गया। घटना से लोगों में दहशत है। परिजन मेडिकल कालेज के राजा प्रताप बहादुर अस्पताल ले गए।

चिकित्सक गम्भीर हालत में उसे प्रयागराज ले रेफर कर दिए। एसआरएन अस्पताल प्रयागराज में इलाज चल रहा है। उसकी हालत नाज़ुक बनी हुई है। क्षेत्रीय वनाधिकारी रानीगंज अनूप कनौजिया ने बताया कि मामला संज्ञान में है। जंगली सुअर पर नियंत्रण करने के लिए टीम गठित की जाएगी। लोगों को सतर्क भी किया जाएगा। लोगों से सावधान रहने की अपील की है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ : मेट्रो स्टेशन पर दिवाली कार्निवल', इन 40 स्टॉलों पर देख सकेंगे कई परिधान

संबंधित समाचार