गोंडा: खोंडारे, छपिया और कटरा बाजार के एसएचओ लाइन हाजिर, राजेश सिंह को मिली नगर कोतवाली की कमान
गोंडा, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत गैर जनपद भेजे गए जिले के तीन निरीक्षकों को पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार को लाइन हाजिर किया है। उनके स्थान पर नए लोगों को थाने का चार्ज सौंपा गया है। वहीं 15 दिन पहले नगर कोतवाल बनाए गए सुरेंद्र कुमार शर्मा को कोतवाली से हटा दिया गया है। उन्हें खोंडारे थाने का नया प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। जबकि निरीक्षक राजेश कुमार सिंह को नगर कोतवाली की कमान सौंप गई है।
मंगलवार को किए गए फेरबदल में पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने निरीक्षक राजेश कुमार सिंह को पुलिस लाइन से कोतवाली नगर भेजा है। उन्हें कोतवाली नगर का नया प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रहे सुरेंद्र कुमार शर्मा को प्रभारी निरीक्षक खोंडारे के पद पर तैनाती दी गई है। खोंडारे थाने के एसएचओ अरविंद कुमार, कटरा बाजार के प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पांडेय व छपिया के प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार वर्मा को थानों से हटाकर पुलिस लाइन भेजा गया है।
पुलिस अधीक्षक के रीडर रहे निरीक्षक संजय गुप्ता को कटरा बाजार का नया प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। निरीक्षक संतोष कुमार सिंह को कटरा बाजार में ही अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक के पद पर तैनाती दी गई है। अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक थाना कर्नलगंज रहे इंस्पेक्टर गोविंद कुमार को पुलिस लाइन भेजा गया है।
निरीक्षक शंभू सिंह को पुलिस लाइन से अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक थाना कर्नलगंज बनाया गया है। धानेपुर के थानाध्यक्ष रहे उपनिरीक्षक सत्येंद्र वर्मा को थानाध्यक्ष छपिया बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक के पीआरओ रहे उपनिरीक्षक अंकुर वर्मा को धानेपुर थाने की कमान सौंप गई है। निरीक्षक अरुण कुमार को कोतवाली देहात का कार्यवाहक थाना प्रभारी बनाया गया है।
यह भी पढ़ें;-कौशांबी: डीएम की अगुवाई में प्रधानमंत्री उज्जवला समिति की बैठक सम्पन्न
