MJPRU: दीक्षांत समारोह में दी जाएंगी 79 पदक और 148 उपाधि, टॉपर्स के लिए बनेगा सेल्फी प्वाइंट

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के 21वें दीक्षांत समारोह की तैयारियों की मंगलवार को कुलपति प्रो. केपी सिंह ने समीक्षा की। इसके अलावा कुलपति की अध्यक्षता में कार्यपरिषद की बैठक हुई। जिसमें 61 और शोधार्थियों को पीएचडी अवार्ड करने का निर्णय लिया गया। अब दीक्षांत समारोह में 79 विद्यार्थियों को पदक और 148 को उपाधि प्रदान की जाएंगी।

कुलपति ने दीक्षांत की तैयारियों में लगी समितियों से अब तक की प्रगति पूछी और जो भी कमियां हैं, उन्हें दूर करने के निर्देश दिए। विश्वविद्यालय ने सुबह 11 बजे से दीक्षांत समारोह के कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार की है। टॉपर्स छात्रों के फोटो खिंचाने के लिए सेल्फी प्वाइंट भी बनाने के निर्देश कुलपति ने दिए हैं।

परिजनों को एमबीए हाल में बैठाया जाएगा
बैठक में तय किया गया कि अटल सभागार में होने वाले कार्यक्रम में टॉपर्स के बैठने की व्यवस्था होगी, लेकिन उनके साथ आने वाले माता-पिता को एमबीए हाल में बैठाया जाएगा। यहां पर कार्यक्रम के ऑनलाइन प्रसारण की व्यवस्था की जाएगी। यहां शिक्षकों को भी बैठाया जाएगा। इसके अलावा संबद्ध 600 महाविद्यालयों में भी लाइव प्रसारण की व्यवस्था की जाएगी।कार्यक्रम के बाद खाने को लेकर अव्यवस्था न हो, इसकी भी तैयारी की जा रही हैं। कुलपति ने वीवीआईपी के लिए मिलेट्स के पकवान तैयार करने के निर्देश दिए हैं। विश्वविद्यालय कार्यक्रम का 9 नवंबर को रिहर्सल करेगा।

यह भी पढ़ें- बरेली: प्रधानमंत्री आवास नहीं मिलने से महिलाओं में नाराजी, कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन

संबंधित समाचार