बरेली: वेतन आया नहीं, कैसे मनाएं दिवाली, एडीएसआईसी और सीएमओ को सौंपा ज्ञापन
ठेके पर तैनात 38 स्वास्थ्य कर्मियों का अक्टूबर माह का नहीं जारी किया गया वेतन, जिला अस्पताल में कर्मचारी दे रहे सेवाएं,
बरेली, अमृत विचार : जिला अस्पताल में ठेके पर तैनात 38 कर्मचारियों का अक्टूबर माह का वेतन अभी तक जारी नहीं हुआ है। जिससे कर्मचारियों में आक्रोश है। इन ठेका कर्मियों की तैनाती कंपनी के माध्यम से हुई है। इनका बजट सीएमओ कार्यालय से जारी किया जाता है, लेकिन इसकी डिमांड जिला अस्पताल की एडीएसआईसी कार्यालय से भेजी जाती है।
अभी तक इन कर्मियों को अक्टूबर माह का वेतन नहीं मिल पाया है। बुधवार को कर्मचारियों ने एडीएसआईसी डॉ. अलका शर्मा और सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह को ज्ञापन सौंपा। दोनों ही अधिकारियों से कागजी कार्रवाई जल्द पूर्ण कर दिवाली से पहले वेतन जारी कराने का आश्वासन दिया है।
ये भी पढ़ें - बरेली: घर में घुसकर महिला से की छेड़छाड़, रिपोर्ट दर्ज
