बरेली: बहेड़ी तहसील कई मानकों में फिसड्डी, डीएम ने दी चेतावनी
जिलाधिकारी ने विकास भवन में कर-करेत्तर, वसूली और राजस्व कार्याें की समीक्षा में दिए निर्देश
बरेली, अमृत विचार : विकास भवन में बुधवार को कर-करेत्तर, वसूली और राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने राजस्व वादों, विरासत के मामलों में निस्तारण और वसूली के निर्देश दिए। उन्हें बहेड़ी तहसील की स्थिति काफी खराब मिली। कई मानकों को लेकर गड़बड़ी मिलने पर सुधार के आदेश दिए।
ये भी पढ़ें - बरेली: वेतन आया नहीं, कैसे मनाएं दिवाली, एडीएसआईसी और सीएमओ को सौंपा ज्ञापन
वाणिज्यकर विभाग को जीएसटी वसूली की स्थिति को सुधारने की बात कहते हुए कहा कि ऐसे व्यापारी जिनका लेनदेन 40 लाख से ज्यादा है उनका रजिस्ट्रेशन कराएं। उन्होंने वन विभाग की 64 प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति को लेकर जिले में 300 आरा मशीन को कर वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए। जीएसटी और आबकारी विभाग को अपनी श्रेणी में सुधार लाने के निर्देश दिए।
जिले में कम वसूली करने वाले 10 अमीनों की सूची डीएम ने मांगी है। बिजली विभाग को आरसी का निस्तारण करने आदेश दिए। भू-माफिया के लंबित मामलों में एसडीएम को कार्रवाई के आदेश दिए। संपूर्ण समाधान दिवस में पुलिस, राजस्व संबंधी सबसे ज्यादा शिकायतें आने के मामले में कहा कि टॉप-10 सरकारी जमीन पर विवाद की शिकायतों, टॉप-10 प्राइवेट जमीन पर विवाद की शिकायतों को चिह्नित कर एफआईआर की जाए।
ये भी पढ़ें - बरेली: घर में घुसकर महिला से की छेड़छाड़, रिपोर्ट दर्ज
