अमरोहा : नजदीकी थाना व चौकी को दें अप्रिय घटना की सूचना, पुलिस अधीक्षक ने शहर में निकाला पैदल मार्च

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

शहर में पुलिस फोर्स के साथ पैदल मार्च करते एसपी कुंवर अनुपम सिंह।

अमरोहा, अमृत विचार। पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने गुरुवार को धनतेरस से एक दिन पहले पुलिस फोर्स के साथ शहर में पैदल मार्च निकाला। संदिग्ध लोगों की निगरानी के साथ बाजार में जाम की समस्या न बने इसे लेकर जिम्मेदार अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा एसपी ने सर्राफा व्यापारियों से संवाद करते हुए सतर्कता बरतने व सीसीटीवी कैमरे चालू करवाने के निर्देश दिए।

आगामी पर्व धनतेरस, दिवाली, भैयादूज व गोवर्धन को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। संदिग्ध लोगों की धरपकड़ व वारदातों की रोकथाम को लेकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस का खास ध्यान मुख्य बाजारों की सुरक्षा के साथ ही जाम न लगने पर है। इसे लेकर बाजारों में बैरियर लगाते हुए वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह रोक दी गई है। 

गुरुवार दोपहर एसपी ने पुलिस फोर्स के साथ शहर में पैदल मार्च निकाला। उन्होंने विभिन्न स्थानों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती देखी। ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। सर्राफा व्यापारियों से सीसीटीवी कैमरे चालू रखते हुए विशेष सतर्कता बरतने की बात कही। लोगों से त्योहारों को आपसी सद्भाव व शांतिपूर्वक मनाने की अपील की।

 कहा कि किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तुरंत नजदीकी थाना व चौकी पुलिस को दें। एसपी ने अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों को सोशल मीडिया की निगरानी कराने का भी निर्देश दिया। इस दौरान सीओ सिटी विजय कुमार राणा व प्रभारी निरीक्षक सनोज प्रताप सिंह समेत भारी पुलिस फोर्स शामिल रहा।

ये भी पढ़ें:- गाजा पट्टी में संघर्ष विराम की मांग को लेकर न्यूयॉर्क में प्रदर्शन, 'नरसंहार बंद करो' के लगाए नारे

संबंधित समाचार