बरेली: बाहर रहने वाले परिवार के साथ त्योहार मनाने के लिए लौट रहे घर, यात्रियों से ठसाठस भरे वाहन
बरेली, अमृत विचार। आज से शुरू हुए पांच दिवसीय महापर्व धनतेरस, नर्क चतुर्दशी, दीपावली, गोवर्धन पूजा और भैया दूज को अपने परिवार के साथ मनाने के लिए बाहर रहने वाले लोग घर को लौटते नजर आए। इस अवसर पर धनतेरस के दिन आज शहर में विभिन्न बस और रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की खासी भीड़ देखने को मिली।

जहां तमाम यात्री बसों और ट्रेन का बेसब्री से इंतजार करते नजर आए। इस दौरान शहर में पुराना रोडवेज, सेटेलाइट बस स्टेशन, शहर के बाजारों समेत गलियों और चौक-चौराहों समेत तमाम सार्वजनिक स्थानों पर लोगों की भीड़ लगी रही।
आपको बताते चलें कि बाहर किसी नौकारी, कारोबार या अन्य काम से रहने वाले लोग भी इन त्योहारों पर अपने परिवार के साथ खुशियां मनाने के लिए अपने घर लौट रहे हैं। जिन्हें अपने गंतव्य के लिए आसानी से वाहन नहीं मिल पा रहे हैं, जिसके चलते उन्हें काफी देर तक सवारियों का इंतजार करना पड़ रहा है। वहीं अगर किसी वाहन में यात्री चढ़ भी जाते हैं तो भीड़ की वजह से उन्हें बैठने के लिए सीट तक नहीं मिल पा रही है, जिसके चलते उन्हें वाहन में खड़े होकर की जाना पड़ रहा है।
ये भी पढे़ं- बरेली: जुआरी को पकड़ने के लिए दौड़े सिपाही कटीले तार में फंसे, एक जख्मी, पुलिस ने किया चालान
