देहरादून: पूर्व सीएम हरीश रावत ने रखा उपवास

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

देहरादून, अमृत विचार। इकबालपुर चीनी मिल पर किसानों के बकाया भुगतान की मांग को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत शनिवार को अपने आवास पर एक घंटे का मौन उपवास रखा। इस व्रत को रखने के पीछे उन्होंने बताया कि दीपावली के उल्लास में सरकार किसानों को भूल गई है।

उनके खून पसीने की गाढ़ी कमाई चीनी मिल दबाकर बैठी हैं। विशेष तौर पर इकबालपुर चीनी मिल पर बकाया है। कहा, उन्होंने संघर्ष के सारे रास्ते अपनाए, लेकिन ऐसा लगता है कि सत्ता ने ठान लिया है कि इस पैसे का किसानों को भुगतान नहीं करना है। इसलिए वह विरोध दर्ज कराने के लिए एक घंटे का मौन उपवास रखा।

संबंधित समाचार