मिर्जापुर: करंट की चपेट में आने से महिला की हुई मौत, मां को बचाने आया पुत्र भी बुरी तरीके से झुलसा
हलिया, मिर्जापुर। स्थानीय थानाक्षेत्र के बसुहरा गांव में शनिवार की दोपहर करंट की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। मौके पर पहुंचा महिला का पुत्र भी करंट की चपेट में आकर झुलस गया। परिजनों ने आनन फानन में उपचार के लिए महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया में भर्ती करवाया जहां पर चिकित्साधिकारी ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
महिला की मौत की जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मचा गया। ग्राम प्रधान की सूचना पर मौके पर पंहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बता दें कि हलिया थाना क्षेत्र के बसुहरा गांव निवासी शिव चरन की 34 वर्षीय पत्नी शिवा स्नान कर घर के बाहर कपड़ा सुखाने के लिए लोहे के डारे पर डालने के लिए गयी। इस बीच वहां से गुजर रहे बिजली के तार के कटे होने के कारण लोहे के डारे में करंट आ गया। जिससे महिला करंट की चपेट में आ गई।
वहीं महिला को करंट की चपेट में आता हुआ देखकर मौके पर पहुंचे महिला के पुत्र आकाश ने उनको बचाने की कोशिश की तो वो भी करंट की चपेट में आ गया। मौके पर चीखपुकार सुनकर पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन में दोनों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया में भर्ती करवाया जहां पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. अवधेश कुमार ने महिला को मृत घोषित कर दिया जबकि पुत्र का उपचार निजी क्लीनिक पर चल रहा है।
मौत की सूचना मिलने पर महिला के परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना के समय महिला का पति मीरजापुर काम करने के लिए गया था। मृत महिला के दो पुत्री व एक पुत्र है। इस संबंध में थानाध्यक्ष हलिया विष्णु प्रभा सिंह ने बताया कि प्रधान की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर लगाए कई गंभीर आरोप, कहा- नोटबंदी था दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला!
