प्रयागराज: गो तस्कर मुजफ्फर पर दो करोड़ की रंगदारी मांगने का एक और केस दर्ज
प्रयागराज। कौड़िहार से सपा ब्लॉक प्रमुख और गोतस्कर गिरोह सरगना मो. मुजफ्फर पर पुलिस की नजर टेढ़ी हो चुकी है। मुजफ्फर के खिलाफ दो करोड़ की रंगदारी मांगने का एक और मुकदमा नवाबगंज थाने में दर्ज किया गया है। नवाबगंज थाने में बीडीसी राकेश यादव की ओर से लिखाए गए मुकदमे में रंगदारी मांगने के साथ ही धमकी देने का आरोप लगाया गया है। इस मामले में कुल पांच लोग नामजद हैं। जानकारी के मुताबिक कौड़िहार निवासी राकेश बीडीसी हैं।
उन्होंने आरोप लगाते हुए नवाबगंज थाने में तहरीर दी है कि विकास खंड कौड़िहार में मुजफ्फर दो चुनाव के दौरान अपने मुकदमों को छिपाकर क्षेत्र पंचायत सदस्य बन गया। इस मामले में उसकी ओर से दाखिल की गयी सदस्यता निरस्तीकरण याचिका विचाराधीन है।
भुक्तभोगी ने आरोप लगाया है कि 21 सितंबर को लगभग तीन बजे दिन कसारी नहर के पास मुजफ्फर ने उसकी गाड़ी रोक ली। उसे धमकी देते हुए कहा कि अपनी याचिका वापस ले लो नहीं तो जो हश्र रामजी यादव का किया है, वही तुम्हारा भी कर दूंगा। मेरा दो करोड़ से ज्यादा रुपये जमानत व चुनाव में खर्च हुआ है, उसे भी दे दो, नहीं तो जान से मार दिए जाओगे।
इसी दौरान दूसरी गाड़ी से सुभाष पटेल, कृष्णा पाल, राजपाल यादव व जैद राइफल लेकर उतरे और राइफल सटाकर परिवार को खत्म करने की धमकी दी। मालूम हो कि मुजफ्फर को बीते 15 अक्तूबर को सोरांव में दर्ज गोकशी के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
एक दिन पहले उसे बमरौली स्थित एक गेस्ट हाउस से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस से बचने के लिए उसने बुरका पहन लिया था। इसके खिलाफ अलग-अलग जिले में 30 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। वह अंतरराज्यीय गोतस्कर गिरोह का सरगना है। पांच महीने पहले भी पूरामुफ्ती थाने में एक करोड़ की रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में उसके छह भाई भी नामजद हैं।
यह भी पढ़ें: अमेठी : ई रिक्शा चालक की हत्या के आरोपी गिरफ्तार
