अमेठी : ई रिक्शा चालक की हत्या के आरोपी गिरफ्तार
अमेठी, अमृत विचार। दो दिन पहले हुए ई रिक्शा चालक की पीट-पीट कर हत्या के मामले में फरार चल रहे दोनो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग के दौरान पुलिस ने दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनो को जेल भेज दिया है।
दरअसल ये पूरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के श्री का पुरवा गांव के पास का है जहाँ दो दिन पहले देर शाम ई रिक्शा चालक दिनेश कुमार मोदनवाल वी मार्ट का प्रचार करने गया था जहाँ बाइक की ई रिक्शा से टक्कर हो गई। हादसे से नाराज बाइक सवार दो दबंगो राकेश यादव और विवेक कोरी ने दिनेश की जमकर पिटाई कर दी और मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही दिनेश के परिजन मौके पर पहुँचे और दिनेश को लेकर अस्प्ताल गए जहाँ इलाज के बाद डॉक्टरों ने घर भेज दिया। कुछ ही देर बाद दिनेश की मौत हो गई। दिनेश की मौत के बाद परिजन शव को लेकर अस्प्ताल पहुँचे जहाँ से पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
मृतक के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने गैर इरादतन हत्या समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। आज दोपहर करीब तीन बजे कोतवाली पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी बीच पुलिस ने दोनों आरोपियों राकेश यादव और विवेक कोरी को गिरफ्तार किया। दोनों को जेल भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें -लखनऊ : रालोद ने तेज की लोकसभा चुनाव की तैयारी, कार्यसमिति बैठक कर बनाएंगे रणनीति
