अयोध्या: सीएम पहुंचे कारसेवकपुरम, संतों के साथ कर रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर मंत्रणा
अयोध्या, अमृत विचार। दीपोत्सव के दौरान अयोध्या में रात्रि प्रवास करने के बाद दीपावली के पावन पर्व पर रविवार को सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कारसेवकपुरम पहुंचे हैं। वहां साधु संतों के साथ के साथ जनवरी में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर कर मंत्रणा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री यहां से कुछ देर बाद अयोध्या से गोरखपुर के लिए रवाना होंगे। उन्होंने संतो से लिया आशीर्वाद और दीपावली की बधाई और शुभकामनाएँ दीं।
संत महंतों में प्रमुख रूप से मणिरामदास छावनी के महंत कमलनयन दास, राम वल्लभा कुंज के महंत रामशंकर दास वेदांती, भक्तमाल मंदिर के महंत अवधेश दास, पूर्व सांसद रामविलास दास वेदांती, डॉ राघवाचार्य, महंत जनार्दन दास, महंत शशिकांत दास, महंत बृजमोहन दास, साकेत भवन से महंत सीताराम दास, महंत गिरीश दास, अयोध्या के मेयर व महंत गिरीश पति त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें -Diwali 2023: दीपावली पर लखनऊ के अस्पताल अलर्ट मोड पर, बर्न पेशेंट्स के लिए यहां है विशेष व्यवस्था
