सिनेमाघरों में रिलीज हुई टाइगर 3 फिल्म, विक्की कौशल ने की तारीफ
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल ने फिल्म टाइगर 3 की तारीफ की है। सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म टाइगर 3 सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। कैटरीना कैफ के पति विक्की कौशल ने फिल्म टाइगर 3 देखने के बाद इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
इस फिल्म में सलमान खान 'टाइगर', कैटरीना कैफ 'जोया' और इमरान हाशमी ने 'आतिश' का किरदार निभाया है। विक्की कौशल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर 'टाइगर 3' का पोस्टर शेयर किया।इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा '2023 का दिवाली गिफ्ट।
इसके बाद विक्की कौशल ने टाइगर, जोया, आतिश की तारीफ की है। अंत में विक्की कौशल ने टाइगर 3 की पूरी टीम को बधाई दी है। टाइगर 3 से पहले इस फ्रेंचाइजी के दो पार्ट एक था टाइगर (2012) और टाइगर जिंदा है (2017) रिलीज हो चुके हैं।फिल्म टाइगर 3 का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है।
ये भी पढ़ें:- ‘मी टू’ की शुरुआत के समय अमेरिकी फिल्म अकादमी के अध्यक्ष रहे जॉन बेली का निधन
