कर्नाटक: एक ही परिवार के चार लोगों की चाकू मारकर हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

कर्नाटक: उडुपी जिले के केमन्नू में रविवार सुबह एक अज्ञात हमलावर ने एक ही परिवार के चार सदस्यों की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, एक नकाबपोश व्यक्ति जबरन घर में घुसा और हसीना (46) और उसके 23, 21 और 12 साल के तीन बच्चों पर बेरहमी से हमला कर दिया।

इस हमले में एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूत्रों ने बताया कि पीड़िता का पति खाड़ी देश में काम करता है। उडुपी जिले के पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार ने घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने कहा कि हत्या के पीछे का मकसद अभी तक पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच जारी है।

ये भी पढ़ें - राजस्थान: बूंदी में हुआ सड़क हादसा, MP निवासी एक परिवार के चार सदस्यों की मौत

संबंधित समाचार